खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं :संतोष
अनूप सिंह
पटना। राजधानी पटना केफुलवारी शरीफ प्रखंड अंतर्गत मदर इंटरनेशनल टीचर ट्रेनिंग अकादमी के सभागार में मंगलवार को एमएसएमई मंत्रालय के पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय के द्वारा खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के 70 / 80 युवक युवतियों ने भाग लिया। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक संतोष कुमार साहू ने उपस्थित लोगों को एमएसएमई की क्रिया कलापों व उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान किया।वहीं लोगों को अपने क्षेत्र में उद्योग लगाकर समाज में उत्पन्न बेरोजगारी की समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन MSME पटना के सहायक निदेशक संतोष कुमार साहू, जिला उद्योग केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर विद्याभूषण पाठक, MITTA के निदेशक, मोहम्मद अरशद अहमद, प्राचार्या डॉ.गुलिस्ता खातून, सुप्रिया चटर्जी,श्रम शक्ति की सचिव उषा तिवारी, कुमारी सपना, पल्लवी कुमारी, राजेश कुमार सिंह, अंकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। गौरतलब हो कि
उद्योग विभाग, बिहार सरकार के प्रोजेक्ट मैनेजर विद्याभूषण पाठक ने उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बिहार सरकार उद्योग विभाग की महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना से जुड़कर उद्योग क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक अंकेश कुमार ने उपस्थित बेरोजगार युवक युवतियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्रम शक्ति की सचिव उषा तिवारी एवं पल्लवी कुमारी ने खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्योग के बारे में बहुत सी जानकारियां प्रदान किया।
MSME के सहायक निदेशक संतोष कुमार साहू ने अपने मंत्रालय के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को प्रदान किया।वहीं लोगों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आने को कहा। MITTA की प्राचार्य या डॉ. गुलिस्ता खातून ने भी लोगों को उद्योग लगाकर बेरोजगारी दूर करने में भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया। राजेश कुमार सिंह ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अंत में कुमारी सपना ने उपस्थित लोगों को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया।