मुरहू में विधिक जागरूकता कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

खूंटी: डालडा द्वारा रविवार को मुरहू प्रखंड में न्यायिक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कानूनी जानकारियों के साथ साथ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसमें अबुआ आवास,किशोरी समृद्धि के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुक,केसीसी लोन, जेएसएलपीएस के तहत स्वीकृत लाभुकों को ऋण का प्रमाण पत्र,दिव्यांग जनों को व्हील चेयर,कान का मशीन अपर जिला न्यायाधीश के द्वारा वितरण किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि जन समस्या के तहत लोगों को कोर्ट से किसी प्रकार की जानकारी लेने में मदद की जाएगी।साथ ही मानव तस्करी को रोकने में सुझाव दिया। वहीं उपप्रमुख ने कहा कि डायन प्रथा में सजा के प्रवधान की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया है। गांव में डायन प्रथा या जमीनी विवाद के तहत या अन्य किसी कुप्रथा के कारण कोई घटना घट जाती है तो सजा का प्रावधान है।साथ ही ग्रामीणों को अपनी समस्या कोर्ट से सहायता लेने या उसका समाधान की जानकारी मिलेगी।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रंजीत सिन्हा ने कहा कि गांव में लोग यदि न्याय से वंचित रहते हैं या कोई गांव की महिलाओं की सुविधा में बाधक बनते हैं तो आप न्याय का सहारा लेने के लिए कोर्ट के सरल नियमावली की जानकारी या मदद डालसा में जाकर ले सकते हैं।
अंचल अधिकारी शंकर विद्यार्थी ने बताया कि जमीन विवाद या आपके जमीन पर कोई अवैध अफीम की खेती करता है तो आप इसकी सूचना अंचल और थाना को दे। साथ ही आप कोर्ट की प्रकिया में सहायता की आवश्यकता महसूस करते हैं तो डालसा के तहत आप मदद ले ।
मुरहू थाना प्रभारी ने कहा अफीम लगाने वाले यदि आपकी जमीन में जबरन अफीम लगाते हैं तो आप इसके लिए मुझसे आकर मिले। साथ ही आने गांव में नशा करने वाले ऐसे लोगों का साथ नहीं दे,अन्यथा कानूनी कार्रवाई में आप को भी समस्या होगी, जिसमें दंड का प्रावधान है ।
आज के कार्यक्रम में मुरहू मुखिया के साथ बाल विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड के पंचायत सचिव के साथ अन्य गांव के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *