जेसीआई रांची ने खेला कंट्री क्रिकेट क्लब के साथ फ्रेंडली मैच
रांची: जेसीआई रांची अपने क्रिकेट प्रेम के लिए जाना जाता है। जेपीएल और आरसीएल लीग मैच पूरे रांची से लोग देखने और खेलने आते है। इसकी शुरुआत करते हुए सोमवार को जेसीआई ओर कंट्री क्रिकेट क्लब (सी.सी.सी.) के बीच जे.एस.सी.ए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के ओवल ग्राउंड में एक फ्रेंडली मैच खेला गया जिसमें सी.सी.सी. ने 2 रनों से जीत दर्ज की। इस रोमांचक मैच में आखरी दो गेंदों में जेसीआई रांची की ओर से राजेश जैन ने दो छक्के मारे लेकिन केवल दो रनों से मैच जीत नहीं पाए।
सीसीसी ने कुल 8 विकेट खो कर 16 ओवर में 155 रन बनाए, वहीं जेसीआई ने 9 विकेट खो कर 16 ओवर में 153 रन बनाए।
बेस्ट बल्लेबाज का खिताब पीयूष सिंह को, बेस्ट गेंदबाज का खिताब अनुपम को और मैन ऑफ मैच का खिताब पीयूष सिंह को दिया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन जेसी राजीव रंजन ने कुशलता से किया।