मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना पर कार्यशाला का आयोजन
लातेहार : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में दीन दयाल उपाध्याय नगर भवन में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना तथा अभिषरण से संबंधित प्रखण्ड / पंचायत स्तरीय कर्मियों एवं जन प्रतिनिधियों का उन्मुखिकरण से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यशाला का शुभारंभ विधिवत रूप से उपायुक्त , उप विकास आयुक्त, उपस्थित अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हम सभी का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से एक महत्वपूर्ण योजना है। प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन करते हुए अबुआ आवास योजना का लाभ दें। आगे उन्होने कहा कि आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन हो, ताकि लोगों को उचित लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जा सकें।
मनरेगा से संबंधित प्रशिक्षण, मनरेगा अन्तर्गत एन०आर०एम० योजना के संदर्भ में प्रशिक्षण, सामाजिक अंकेक्षण के संदर्भ में प्रशिक्षण, ग्राम विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के साथ अन्य योजना का अभिषरण के संदर्भ में, मनरेगा योजना का अन्य विभाग से अभिषरण के संदर्भ में, बाल संरक्षण एवं डायन प्रथा से संबंधित, जलछाजन से संबंधित प्रशिक्षण, मनरेगा के कार्यान्वयन से संबंधित, लेकपाल से संबंधित, cfp परियोजना से संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यशाला में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रखण्ड / पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित थे।