उपायुक्त ने शहीद सरदार गया मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
खूंटी: शहीद सरदार गया मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने मुरहू प्रखंड के एटकेडीह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद सरदार गया मुंडा भगवान बिरसा मुंडा के प्रमुख सेनापति थे, जिन्होंने अंग्रेजी शासन के खिलाफ अपने अदम्य साहस और बलिदान से इतिहास रच दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा, शहीद सरदार गया मुंडा का बलिदान देश के लिए अमूल्य है। उन्होंने हमें स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए लड़ने का अद्वितीय उदाहरण दिया है। हमें उनके आदर्शों और बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और देश के उत्थान में योगदान देना चाहिए।
इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदानों को याद किया।