जिला के प्रवासियों को एसआईएस में दिया जाएगा रोजगार
खूंटी: जिले के प्रवासियों को एसआईएस में रोजगार दिया जाएगा। इस निमित्त सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा जिला में दिनांक 4 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक एसआईएस भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती शिविर में 750 सुरक्षा जवान 150 सुरक्षा सुपरवाइजर एवं 150 कैश कस्टडियन का चयन किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी गढ़वा में 1 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें पीटी ड्रिल, औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर, बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सहित सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।भर्ती अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ सुरक्षा जवान की उम्र 19 से40 वर्ष, ऊंचाई 167.5 सेमी से ऊपर होना चाहिए। सुपरवाइजर के लिए उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी एवं वजन 56 किलोग्राम अनिवार्य है।
खूंटी जिला के थाना तोरपा परिसर में दिनांक 4 जनवरी 2025, 5 जनवरी 2025 सायको थाना परिसर, 6 जनवरी 2025 रनिया थाना परिसर , 7 जनवरी 2025 मुरहू थाना परिसर , 9 जनवरी 2025 अड़की थाना परिसर, 10 जनवरी 2025 तपकरा थाना परिसर, 11 जनवरी 2025 कर्रा थाना परिसर,12 जनवरी 2025 मारांगहदा थाना परिसर, 13 जनवरी 2025 खूँटी थाना परिसर एवं 14 जनवरी 2025 जरियागढ़ थाना परिसर
मे शारीरिक मापदंड एवं लिखित परीक्षा लिया जाएगा तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी जवानों को एसआईएस इंडिया लिमिटेड जो आईएसओ 2008 मानव विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों को एसआईएस के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। भर्ती अधिकारी ने बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग इस तरह के बेरोजगार युवकों को भर्ती कर रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से इस तरह का शिविर का आयोजन किया गया है।