दो बड़ी लूटकांड का उद्भेदन, नौ गिरफ्तार

गढ़वा। गढ़वा पुलिस ने गुरुवार को दो लूट कांड का उद्वेदन कर लिया। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लूट का ट्रेलर व इंजन, कांड में प्रयुक्त दो कार एवं कांड में अभियुक्तों के द्वारा प्रयुक्त किए गए आठ मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों में रमना थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी मुजीब अंसारी का पुत्र तैकीर आलम, सीरिया टोगर निवासी शमसुद्दीन अंसारी का पुत्र निसार अंसारी उर्फ छोटू, महबूब अंसारी का पुत्र इमाम अंसारी, परसवान गांव निवासी स्व. फिरोज अंसारी का पुत्र फिरदौस अंसारी, बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी शमशेर आलम का पुत्र अल्ताफ अंसारी, पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लोकया गांव निवासी राम क्रेस चौरसिया का पुत्र शत्रुघ्न चौरसिया, बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के शेरघाटी महुआमा गांव निवासी स्व. मोहन यादव का पुत्र पंकज कुमार यादव एवं बेलदार बिगहा गांव निवासी हलखोरी यादव का पुत्र बुटू यादव का नाम शामिल है। इसकी जानकारी एसपी दीपक कुमार पांडेय ने गुरूवार को गढ़वा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी।
एसपी श्री पांडेय ने बताया कि गत 20 व 21 दिसंबर की रात्रि 7 से 8 अपराधियों ने एक 18 चक्का ट्रेलर गाड़ी (बीआर 06 जीजी 2577) को गढ़वा थाना क्षेत्र के रंका रोड स्थित ओबरा के पास अशोक लेलैंड इंजन सफेद बलेनो कार के द्वारा ओवरटेक कर लूट लिया गया था। उस कांड को गढ़वा थाना में कांड संख्या 689/24 के तहत दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए उनके दिशा निर्देश में एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी रात घटना के लूट गए इंजन एवं टाली को रंका क्षेत्र अंतर्गत जेपीएस लाइन होटल लरकोरिया स्थित इम्तियाज होटल के समीप से बरामद कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि छापामारी टीम के द्वारा घटना में संलिप्त सभी 9 अपराधियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त बलेनो कार तथा अशोक लीलैड कंपनी का इंजन को भी बरामद कर लिया गया है। इन अभियुक्तो के द्वारा ही 26 व 27 अगस्त की रात्रि में गढ़वा-रेहला मार्ग पर बेलचंपा के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में भी गढ़वा थाना संख्या 451/24 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इस कांड में स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लूटे गए टाली को बरामद करने के लिए एक टीम राज्य से बाहर भेजा गया है। एसपी ने बताया कि अपराधियों के द्वारा लूटे गए टाली को चांडिल के पास एक गेराज में पेंट कर दिया गया था। ताकि उसकी पहचान न हो सके। उन्होंने बताया की लूटी गई टाली की कीमत लगभग 16 से 17 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि लूट की टाली को अपराधियों के द्वारा पांच लाख रूपये में बेचा गया था। एसपी ने बताया कि लूटी हुई टाली को अपने साथ लाए इंजन में जोड़कर ले जाता था वह इंजन शेरघाटी का बिट्टू यादव का है। उन्होंने बताया कि दो लूट की घटना में एक टाली को उक्त लोगों के द्वारा बेचा गया है। उसका पैसा का भुगतान किसके द्वारा किया गया है इसकी जांच पुलिस कर रही है। उन्होंने बताया कि अनराज घाटी के पास इंजन से टाली खोलने का प्रयास किया था, लेकिन टाली इंजन से उतरकर नीचे गिर गया इसके कारण इन लोगों से दोबारा उठ नहीं पाया। उन्होंने बताया कि तैफीर आलम पेशा से चालक था इसलिए इसकी जानकारी उसके पास था। उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा सिर्फ टाली को लूट किया जाता था। उसका इंजन को छोड़ दिया जाता था टाली में कोई नंबर नहीं होती है। इससे उसकी पहचान करना असंभव हो जाती है। छापामादी दल में एसडीपीओ नीरज कुमार के अलावे प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी मंडल, गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, सुभाष कुमार पासवान, अशफाक आलम, जनार्दन रावत, अमित खन्ना, रंका थाना प्रभारी अनिमेष कांतिकारी, मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत, रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *