फैक्टनेब ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पांच लाख हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपने हेतु तिथि निर्धारण का किया अनुरोध
पटना:बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) ने प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री से तिथि और समय निर्धारित करने का अनुरोध किया है, ताकि फरवरी 2025 में पांच लाख हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को सौंपा जा सके। यह ज्ञापन शिक्षाकर्मियों के लिए वेतन- संरचना निर्धारित करने, प्रतिमाह वेतन भुगतान करने, और लंबित अनुदान राशि का भुगतान करने की प्रमुख मांगों को लेकर तैयार किया गया है।
हस्ताक्षर अभियान में उत्साह
फैक्टनेब द्वारा 5 दिसम्बर से शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान में अब तक 30 हजार से अधिक हस्ताक्षर जमा हो चुके हैं। इस अभियान में बिहार के 222 संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
मुख्य मांगें और संघर्ष का इतिहास
फैक्टनेब के अध्यक्ष डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रो. राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण गौतम और सचिव डॉ. रविंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि वेतन- संरचना निर्धारित करने, प्रत्येक माह वेतन भुगतान करने, और लंबित अनुदान राशि का बजटीय प्रावधान सुनिश्चित करने के लिए फैक्टनेब कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है। इसके अलावा, 2008 में तय राशि को बढ़ाकर स्नातक के प्रत्येक खंड में उत्तीर्ण छात्रों की वास्तविक संख्या के आधार पर प्रति छात्र/छात्रा राशि बढ़ाने की भी मांग की जा रही है।
अन्य महत्वपूर्ण मांगें
2008 के संकल्प का अनुपालन करते हुए परीक्षा परिणाम आधारित वेतनमद सहायक अनुदान राशि की अधिकतम सीमा को समाप्त करने, और लंबित अनुदान राशि को एकमुश्त भुगतान करने की भी प्रमुख मांगें हैं। चार दशकों से फैक्टनेब इन मुद्दों पर लगातार संघर्ष कर रहा है, और अब इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से तत्काल समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।