विकास योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे: मसीह गुड़िया
जिला अरिषद की हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
खूँटी: जिला परिषद के सभागार में आज जिला परिषद, खूँटी के अध्यक्ष मसीह गुड़िया की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई तथा सभी विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से आपूर्ति, शिक्षा, पेयजल, कल्याण, पथ प्रमंडल, कृषि, विद्युत, भू अर्जन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, खनन, मत्स्य, पशुपालन, भूमि संरक्षण समेत अन्य विभाग अंतर्गत पुर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपनी योजनाओं की स्थिति और प्राप्त निर्देशों के अनुपालन से अवगत कराया। साथ हीं कार्य के दौरान उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दिया। उपस्थित अधिकारियों को अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में गति लाने के साथ-साथ गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कई नए प्रस्ताव को रखा गया एवं कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। इनमें मुख्य रूप से अड़की प्रखण्ड में गोदाम का निर्माण योजना को मुरहू प्रखण्ड में करने का प्रस्ताव, कर्रा प्रखण्ड अन्तर्गत चन्दापारा पार्क के पास डाक बंगला का निर्माण का प्रस्ताव, 15वें वित्त आयोग अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में पारित योजना का स्थल परिवर्तन / रद्द करने से संबंधित प्रस्ताव बैठक में रखा गया।
इसके अलावा जिला परिषद, खूँटी अन्तर्गत आने वाले आय के स्त्रोत से संबंधित चर्चा किया गया। जनसेवक स्थापना से संबंधित, किसान पाठशाला कर्रा से संबंधित, कर्रा प्रखण्ड स्थित जिला परिषद्, खूँटी की जमीन में “अमर शहीद विश्वनाथ कच्छप” के नाम से स्मारक चिन्ह / निर्माण से संबंधित, श्रम नियोजन प्रशिक्षिण एवं कौशल विकास विभाग की अधिसूचना के आलोक में जिला परिषद, खूँटी दैनिक/मानदेय कर्मियों के पारिश्रमिक वृद्धि से संबंधित मामले पर भी चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे और कार्य समय सीमा के भीतर पूरा हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क, आपूर्ति, समाज कल्याण, आवास, सामाजिक सुरक्षा, पशुपालन, मत्स्य समेत अन्य विभागों से जुड़े जनता की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहें और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित निगरानी करें।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, परियोजना निदेशक आईटीडीए, उपाध्यक्ष जिला परिषद, माननीय सांसद प्रतिनिधि, माननीय विधायक प्रतिनिधि खूँटी एवं तोरपा, सभी जिला परिषद सदस्य, सिविल सर्जन, डीएसपी मुख्यालय, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।