अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि अमित शाह पागल हो चुके हैं
पटना।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर महान भगवान हैं।उन्होंने अमित शाह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह ने भीमराव अंबेडकर पर गलत बयान दिया है।मतलब अमित शाह पागल हो चुके हैं। उनको राजनीति से त्याग करना चाहिए !उनका इस्तीफा होना चाहिए। गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में देश के गृह मंत्री अमित शाह को लेकर महागठबंधन के नेताओं द्वारा हमला बोला जा रहा है। गुरुवार को राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें मानसिक रूप से पागल होने की बात कही। हालांकि बिहार बीजेपी ने इसका जोरदार विरोध किया और कहा कि लालू प्रसाद स्वयं अपने आईना में देखें।