पासवा का हजारीबाग जिला सम्मेलन सह आरसी मिशन स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न

हजारीबाग: आरसी मिशन रेजिडेंशियल स्कूल में बड़े ही धूमधाम से पासवा का जिला सम्मेलन सह आरसी मिशन स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया।
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे एवं पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लाल किशोर नाथ शाहदेव, पासवा के प्रदेश महासचिव श्री नीरज सहाय एवं गुलमोहर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती विद्या बक्शी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लाल किशोर नाथ शाहदेव, प्रदेश महासचिव नीरज सहाय, आरसी मिशन स्कूल के डायरेक्टर सह पासवा
हजारीबाग जिला अध्यक्ष श्री मिंकु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पासवा के कोडरमा जिला अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार, गॉडफ्रे स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुनीता सहाय, पासवा हजारीबाग से श्री उमेश मेहता, पासवा के प्रदेश सलाहकार श्री मेंहुल दुबे,साक्षी प्रिया,प्रीति सिंह,सचिन कुमार सहित पासवा के राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय पदाधिकारी गण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे।
पासवा के जिला सम्मेलन में झारखंड के निजी विद्यालयों की समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा संगठनात्मक विस्तार की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने झारखंड के निजी विद्यालयों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि राज्य में निजी विद्यालय शिक्षण व्यवस्था की रीढ़ हैं और निश्चित रूप से उन्हें सरकार द्वारा प्रोत्साहन की आवश्यकता है किंतु अजीब विडंबना है कि झारखंड में निजी विद्यालयों की वैधता के लिए मान्यता के प्रश्न पर पुनः प्रताड़ित करने का कुचक्र रचा जा रहा है; पासवा इस घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और झारखंड के निजी विद्यालयों के साथ खड़ा है।
पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि झारखंड के निजी विद्यालयों को अवैध कहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है शिक्षा देना अपराध नहीं है; झारखंड के छोटे निजी विद्यालय बहुत कम फीस में लाखों दलित आदिवासी पिछड़े बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं ऐसी स्थिति में छोटे नहीं विद्यालयों को मान्यता के प्रश्न पर परेशान करना लाखों दलित आदिवासी और पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है।
पासवा निजी विद्यालयों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है।
इस अवसर पर आरसी मिशन स्कूल हजारीबाग के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *