क्रिसमस कार्निवल में आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई

मांडर :मांडर पल्ली में क्रिसमस कार्निवल सह मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोहरदग्गा सांसद सुखदेव भगत और मांडर भिखारिएट के ब्राम्बे, खलारी, मखमंदरो, मकुंदा, नवाटांड़ सिदरौल सहित अन्य पल्लियों के ख्रीस्त समुदाय के लोग शामिल हुए। ख्रीस्तीय व्यवसाय सामिति मांडर की ओर आयोजित इस समारोह में मुख्य अनुष्ठाता धर्माध्यक्ष विन्सेंट आइंद ने समारोही मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया।
इस दौरान आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो मांडर पल्ली से शुरू होकर एनएच 75 से होते हुए टांगर बसलीमोड़ जाकर लौटी। टांगरबसली मोड़ में सड़क पर पल्ली पुरोहित प्रसन्न तिर्की ने मांडर सीओ चंचला कुमारी, थाना प्रभारी राहुल, प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का और अन्य लोगों के साथ केक काटा और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। इस दौरान पल्ली परिसर में स्थित संत जेवियर्स स्कूल मैदान में क्रिसमस पर आधारित गीत संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली टीम को पुरस्कृत किया गया।
मौके पर फादर नीलम तिडू, फादर जॉन शैलेन्द्र टोप्पो, फादर अनुज सोरेन, फादर अल्बर्ट लकड़ा, फादर एडविन मिंज, फादर जॉर्ज, फादर सिजो सहित कैथोलिक युवा संघ के पितरूस खलखो, महिला संघ की कार्मेला बारबरा, रोशन इमानुवेल तिग्गा, प्रेमचंद एक्का आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *