जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दीपक ने बचाई जान
मुंगेर। लाल दरवाजा निवासी रक्त वीर दीपक कुमार ने एक जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर उनकी जान बचाई। इससे पहले दीपक 20 से भी अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यरत दीपक कुमार जब कभी भी किसी को जरूरत होती है।वे मदद के लिए आगे आतें हैं।
उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक सुखद एहसास है। हमारा सौभाग्य है कि हमारी वजह से किसी का जीवन बच सके। उन्होंने लोगों से अपील की! आप भी रक्तदान करें!और लोगों को भी प्रेरित करें कि यह बहुत बड़ा पुण्य का काम है।गौरतलब हो कि
मरीज के परिजन ने दीपक कुमार को धन्यवाद दिया।उनकी इस नेक कार्य की प्रशंसा की। दीपक कुमार का यह कार्य एक मिसाल है। लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए एक अच्छा उदाहरण है। उनकी इस नेक कार्य से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा व लोग रक्तदान के लिए प्रेरित होंगे।