तेजस्वी प्रसाद के घोषणा मात्र से माता,बहनों में ख़ुशियों की लहर:गुड्डू यादव
बांका :राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष,बिहार प्रतिपक्ष के नेता,युवा तुर्क तेजस्वी यादव के घोषणा मात्र से युवाओं,माताओं,बहनों,बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान सज गई है,कुछ ग्रामीण महिलाओं,युवाओं,बुजुर्गों से बात करने पर मुस्कुराते हुए बोले तेजस्वी प्रसाद हीं है जिसने जनता से जो भी वादा किया, मौक़ा मिलने पर ईमानदारी से पूरा किया। उक्त बातें युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह भागलपुर संगठन प्रभारी गुड् डू यादव ने कही। आगे भागलपुर संगठन प्रभारी गुड्डू यादव ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद के घोषणा जिसमे सभी परिवारों के लिए दो सौ यूनिट बिजली मुफ़्त,बुजुर्गों के लिए बृद्धा पेंशन योजना में चार सौ के जगह पन्द्रह सौ रुपये करना,युवाओं के परीक्षा देने के लिए आने-जाने के साथ रहने और खाने के लिए भी पैसे दिए जाएँगे,महिलाओं के लिए माता बहिन मान योजना के तहत पच्चीस सौ रुपये प्रति माह देने काम करेंगे।साथ हीं बेरोज़गारी, महंगाई को भी ख़त्म करने के उपाय किए जाएँगे।जनता मालिकों ने खुले मन से कहा यही एक मात्र नेता है जो अपने किए वादे पर खरे उतरते हैं ।