मुरहू प्रखंड में पंचायत समिति की हुई बैठक

खूंटी: मुरहू प्रखंड के प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की प्रतिमाह की बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रमुख एलिस ओड़िया के द्वारा किया गया। बैठक का संचालन उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने शुरू की। सर्वप्रथम अरुण कुमार साबू ने सभी पंचायत समिति का परिचय प्रखंड के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार से और मुरहु थाना के इंचार्ज थाना प्रभारी रामदेव यादव से कराया। उसके बाद दोनों पदाधिकारी का प्रमुख और उप प्रमुख ने साल ओढ़ा कर अपने प्रखंड में स्वागत किया।
तत्पश्चात बैठक के कार्रवाई शुरू की गई आज की बैठक में 4 अक्टूबर के बैठक की समीक्षा किया उसके बाद आज के एजेंडा के कार्रवाई शुरू की गई आज के बैठक में उप प्रमुख अरुण कुमार साबु ने शिक्षा विभाग से कहा कि स्कूल की गुणवत्ता पर ध्यान देंगे और प्रखंड के अंतर्गत जितने भी उच्च विद्यालय हैं सभी उच्च विद्यालयों को समय-समय पर जांच कर बच्चों की प्रगति रिपोर्ट बैठक के माध्यम से सूचित करेंगे आंगनवाड़ी के पदाधिकारी सविता देवी ने अपने आंगनबाड़ी के संबंध में कहा प्रखंड में 129 आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें कई केंद्र जर्जर हो चुके हैं उसकी रिपोर्ट उप प्रमुख ने मांगी है । साथ ही किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के और गर्भवती माता के वजन के मशीन नहीं पाई गई ।
उप प्रमुख अरुण साबू आंगनबाड़ी केंद्र से होने वाली संचालित होने वाली योजनाओं की समीक्षा किया जिसमें उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के द्वारा जितने भी सेंटर चला रहे जा रहे हैं उन सेंटरों में बच्चों की उपस्थिति बहुत थी काम है कई आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जहां दो-तीन बच्चे केवल आते हैं ऐसे आंगनबाड़ी को चिन्हित कर या तो अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए अन्यथा इस बंद करने का प्रस्ताव भी उपप्रमुख ने रखा है क्योंकि सरकार को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में लाखों रुपया का भुगतान करना पड़ता है जिससे राजस्व की भारी क्षति होती है साथ ही सांसद प्रतिनिधि श्री नैमुदीन खान ने कल्याण विभाग से पूछा सरना मसना की प्रखंड में जितनी भी बाउंड्री हुई है सुंदरीकरण होता है पंचायत बार उसके लिस्ट आप सांसद प्रतिनिधि होने के नाते उपलब्ध कराएंगे साथ ही कल्याण के द्वारा चलने वाले विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी आप लिखित रूप से देंगे निरहू के अंचल अधिकारी ने कृषि विभाग से कहा कि पीएम किसान योजना के तहत भारी मात्रा में किसानों का सीडिंग बाकी है जिसे कृषि पदाधिकारी अपने जवाब दे ही लेते हुए संबंध किस की कागजात उपलब्ध कारण ताकि उन्हें पीएम किसान का लाभ मिल सके ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि विभाग के समानता प्रखंड स्तर पर नहीं है एक विभाग दूसरे विभाग को कैसे मदद करेगा इस पर दिसंबर माह में एक बैठक कर सभी विभाग को अवगत कराया जाएगा ताकि योजना की संचालन और प्रखंड का विकास सही तरीके से संभव हो प्रखंड प्रमुख ने शिक्षा विभाग को अपने स्कूलों के आसपास बिक रहे मादक पदार्थों पर अभिलंब रोक लगाने हेतु निर्देशित किया इसके साथी इस बैठक की समाप्ति की घोषणा कर धन्यवाद ज्ञापन रोशन लाल गंझू के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *