अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बूकलेट का लोकार्पण
खूंटी :विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बंदगांव नगर भवन में इंटरनेशनल हयूमान राईटस एसोसिएशन प0 सिंहभूम जिला के द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। आइएचआरए के प्रदेश महासचिव तपन कुमार घोष ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं बूकलेट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तपन कुमार घोष ने मानवाधिकार आयोग का उद्देश्य एवं कार्य की उल्लेख किया। उनहोंने बताया कि 10 दिसम्बर 1948 को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र महासंघ दवारा पहली बार सपष्ट रूप से मानव के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया था। भारत में 12 अकटूबर1993 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया था। सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, शैक्षणिक आदि मौलिक अधिकारों की रक्षा करना ही मानवाधिकार आयोग का उद्देश्य हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प0 सिंहभूम जिला अधयक्ष डा0 पी, के, विश्वास एवं संचालन जिला सचिव रौशन कुमार ने किया। इस अवसर पर एंथोनी मारसलन हंश, बिरसा लोहरा, उमेश सिंह, अजय भागती, भरत प्रजापति, लक्ष्मी नारायण सिंह, बंदगाव मुखिया करम सिंह मुंडरी,रजनी पुष्प हेमरोम, चिरपी बोदरा, बुध राम मुंडा सहित सैकड़ों लोगों ने भागिदारी किए।