बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक,विधानसभा सत्र को लेकर बनी रणनीति

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को पार्टी के नव निर्वाचित विधायक दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायक सीपी सिंह,नवीन जायसवाल,राज सिन्हा,नीरा यादव,अमित कुमार यादव,मनोज यादव,रौशनलाल चौधरी,प्रदीप प्रसाद, कुमार उज्जवल,नागेंद्र महतो,मंजू कुमारी,रागिनी सिंह,शत्रुघ्न महतो,पूर्णिमा साहू, देवेंद्र कुंवर,आलोक चौरसिया,शशिभूषण मेहता,प्रकाश राम,सत्येंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
नव निर्वाचित विधायक गण को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय एवं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा विधायक पार्टी के चेहरा होते हैं। उन्हें जनता की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरना है साथ ही जनमुद्दों पर सदन से सड़क तक संघर्ष भी करना है।
कहा कि भाजपा विधायक गण एक सशक्त प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
कहा कि प्रथम सत्र तो संवैधानिक प्रक्रियाओं की पूरा करने में ही पूरा होगा ।
कहा कि भाजपा राज्य के विकास के मुद्दों पर सरकार को बाध्य करती रहेगी। राज्य में विकास के साथ विधि व्यवस्था,बेरोजगारी,महिला सम्मान, भ्रष्टाचार पर सड़क से सदन तक लड़ेगी।
कहा कि पार्टी के विधायकगण की भूमिका संगठन पर्व में भी महत्वपूर्ण है। सभी विधायक गण अपनी भागीदारी बढ़ चढ़ कर सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *