हेमंत सोरेन टीम 11 में ये लेंगे मंत्री पद की शपथ…
रांची: हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ ही देर में होगा। जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेना है वे सभी राजभवन के अंदर प्रवेश कर चुके हैं। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।
ये सभी लेंगे आज शपथ :
संजय प्रसाद यादव (राजद )
दीपिका पांडेय (कांग्रेस )
शिल्पी नेहा तिर्की (कांग्रेस )
इरफ़ान अंसारी (कांग्रेस )
राधाकृष्ण किशोर (कांग्रेस)
दीपक बिरुआ (झामुमो)
रामदास सोरेन (झामुमो)
सुदिव्य सोनू (झामुमो )
चमरा लिंडा (झामुमो)
योगेंद्र महतो (झामुमो )
हाफिजूल हसन (झामुमो)