संसद के शीतकालीन सत्र में रेल संशोधन विधेयक का कांग्रेस सांसद कालीचरण मुंडा ने विरोध किया
खूंटी: खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा को बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र में रेल संशोधन विधेयक 2024 पर बोलने का मौका मिला। मुंडा ने ना सिर्फ विधेयक का विरोध किया बल्कि अपने संसदीय क्षेत्र के चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनी वर्कशॉप की बदहाली से लेकर राजखरसांवा रेलवे स्टेशन में आनंद विहार एक्सप्रेस तथा कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव बंद किए जाने तथा खूंटी के कर्रा में रेलवे ओवर ब्रिज की लंबित मांग को उठाया। और कहा कि पिछले साल इस विधेयक को 9 अगस्त को लाया गया था। जिसके प्रावधानों को मैने अनेको बार देखा। यह ढूंढने की कोशिश कर रहा था की इस विधेयक से देश हित में तथा हमारे राज्य झारखंड के हित में रेल व्यवस्था में क्या सुधार हो पाएगा। कालीचरण मुंडा ने संसद में कहा कि दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इस संशोधन विधेयक में वैसा कुछ भी दिखाई नही देता जो हमारें राज्य में स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के सिनी वर्कशॉप की बदहाल स्थिति में सुधर पाएं। यहां की मशीनें खराब हो गयी है,उत्पादन कार्य भी ठप है। उन्होने रेल मंत्री से जानना चाहा कि विधेयक से सिनी वर्कशॉप की स्थिति में क्या सुधार हो पाएगा। मुंडा ने रेल मंत्री से राजखरसांवा रेलवे स्टेशन में आनंद विहार एक्सप्रेस तथा कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आये दिन बंदेभारत ट्रेन का उदघाटन कर रहे है। मै इसका विरोध करता हूं। प्रधानमंत्री एक का दस जोड़ी ट्रेन चलाये,लेकिन जो साधारन मेमो,मेल या एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले लोग है,उनका भी ध्यान रखा जाएं। मुंडा ने कहा कि रेलवे में कर्माचारियों की भर्ती जरूरत के मुताबिक नही हो रही,जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होने कर्रा में रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने की भी मांग की है। कहा कि उक्त समस्या को दूर किए बिना यह विधेयक अधूरा है। और जनआकांक्षाओं पर खरा नही उतरता है। इस लिए मै इसका विरोध करता हूं।