वफ्फ़ संशोधित बिल 2024 को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का विरोध

पटना। वफ्फ संशोधित बिल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि हमारा काम मना करना व रोकना है।वो करें या न करें!उनकी मर्जी!आपको लगता है ये मुसलमानों के खिलाफ बिल लाया गया है!इस सवाल के जवाब में राबड़ी ने कहा कि वह समझेंगे ना !वह तो बिहार में रहते हैं!हम भी बिहार में रहते हैं!लोग समझेगा और पार्टी उनको समझेगा! बीजेपी आखिर क्या समझेगा? सबको बिहार में ही रहना है! गौरतलब
हो कि मिथिलांचल राज्य बनाने कि मांग राबड़ी देवी ने सदन में की। उसको लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि वह लोग मोदी जी को बधाई दे रहे थे। मैथिली भाषा शामिल हुआ है। ठीक है हम भी खुश हैं । शामिल होना चाहिए। लेकिन मिथिला राज्य बनना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *