मुरहू में धूमधाम से मना छठ पूजा, उप प्रमुख अरुण साबू ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

खूंटी: लोक आस्था का महापर्व छठ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। वहीं मुरहू में उप प्रमुख अरुण साबू ने छठ घाट जाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख संपत्ति की कामना की। उप प्रमुख के साथ जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता और मुखिया थे।
वहीं मुरहु के लोगों ने उप प्रमुख सहित सभी जनप्रतिनिधि को धन्यवाद दिया और कहा कि नए युवा जनप्रतिनिधि अरुण साबू ने बहुत खूबसूरत तरीके से आपके साथ जिला परिषद , मुखिया, वार्ड और गांव के समाज सेवी के साथ मिलकर इस महापर्व की तैयारी धूम धाम और सुसज्जित घाट बनवाकर आमजनों को पूजा करने में सुविधा प्रदान किया।
जिला परिषद नेलानी देमता ने कहा कि आस्था का पर्व छठ की मान्यता इतनी अत्यधिक हैं कि प्रत्येक वर्ष इस आरव को मनाने के लिए लोगो की संख्या बढ़ रही है।
मुखिया ज्योति ढोढराय ने कहा महापर्व को मानने के लिए परिवार के रिश्तेदार दूर दूर से आते हैं और पर्व को धूम धाम से मनाते है ।
अरुण साबू ने कहा कि इतने बड़े पर्व का गुणगान कितनी भी जाय कम है। इस पर्व को मनाने से भगवान भुवन भाष्कर प्रसन्न रहते है ,घर मे सन्तान सुख रहता है।धन के साथ साथ स्वास्थ्य की वृद्धि होती है। साथ ही प्रकृति की रक्षा,संयम को बढ़ावा, मिलता है ।इस पर्व को सामाजिक सौहार्द के साथ लोग मनाते है। जिससे गांव और आसपास में मेल जोल रहता है।
महेश कुमार बबलू खान,संजय प्रसाद,शशि कुमार के साथ इस बार व्रती समीका देवी, मोना गुप्ता, सूरज प्रसाद, जुगेश प्रसाद, लीलावती देवी दरकना ,रूपा देवी, दीपू चौधरी ने अपने पूजा के स्थल को महेश गुप्ता और बबलू खान को मार्गदर्शन देते हुए कार्य को कार्य जो पहली बार हुआ है कि व्रती आने सुविधा को बताया और उस स्तर पर प्रखण्ड बिकास अदाधिकारी अंचलाधिकारी महोदय ने कार्य को कराने में सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *