पंचायत चुनाव के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के मंत्री पंचायत क्षेत्रों में सड़क , पेयजल सहित अन्य व्यवस्था का नहीं दे सकेंगे आश्वासन
किसी भी परिस्थिति में सरकारी कार्यों के साथ चुनाव कार्य जोड़ा नहीं जाएगा
रांचीः झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के उपायुक्तों को कई दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार केंद्र या राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा निर्वाचन के दौरान चुनाव कार्य या चुनाव संबंधी यात्रा के लिए सरकारी वाहनों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हालांकि मंत्री सरकारी वाहनों का उपयोग सरकारी कार्य के दौरान कर सकेंगे। किसी भी परिस्थिति में सरकारी कार्यों के साथ चुनाव कार्य जोड़ा नहीं जाएगा। मंत्री पंचायत क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण, पेयजल सुविधाओं आदि की व्यवस्था का कोई आश्वासन नहीं देंगे।स्वयं मतदान के अलावा किसी मतदान केंद्र या मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं करेंगे।पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तिथि से कोई भी मत्री अपने विवेकाधीन निधि से अनुदान की स्वीकृति नहीं देंगे। पंचायत चुनाव की घोषणा किए जाने के समय से मंत्री उन पंचायत क्षेत्रों में जहां चुनाव कराए जा रहे हैं, किसी भी रुप में किसी वित्तीय अनुदान की घोषणा अथवा उसके लिए आश्वासन नहीं देंगे।मंत्री और विधायक किसी प्रकार की परियोजनाओं या योजनाओं का शिलान्यास आदि नहीं करेंगे।
मुखिया पद के प्रत्याशी अधिकतम दो वाहनों का इस्तेमाल कर सकेंगे
पंचायत चुनाव में मुखिया पद के प्रत्याशी अधिकतम दो वाहनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में कर सकेंगे। मतदान के दिन भी वे इतने ही वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। वहीं, ग्राम पंचायत के सदस्य के प्रत्याशियों को वाहन इस्तेमाल की अनुमति प्रचार के लिए नहीं दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मई माह में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जानेवाले अधिकतम वाहनों की संख्या तय कर दी है।
प्रत्याशी या उसके एजेंट में एक को ही मिलेगी अनुमति
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रत्याशी या उसके निर्वाचन एजेंट में से किसी एक को ही वाहन परमिट दिया जाएगा। इनके अतिरिक्त प्रत्याशी के किसी अन्य समर्थक को मतदान के दिन वाहन सेभ्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत अनुमति आदेश की प्रति वाहन के ऐसे भाग पर अनिवार्य रूप से चिपकानी होगी जो लोगों को आसानी से दिख सके।