मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता के लिए वोट देने चलो अभियान की शुरुआत करने का निर्देश
रांची: जिलान्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, उच्च विद्यालयों, सभी कोचिंग संस्थानों, सभी व्यवसायिक संगठनों, सभी बूथ अवेर्नेस ग्रुप सभी कार्यालयों में गठित वफ के सदस्यों, सभी पसूस कारखानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों, संस्थानों के माध्यम से वोट देने चलो अभियान व्यापक रूप से किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता के निमित्त 09, 13 एवं 20 नवम्बर, 2024 को सोशल मीडिया पर वोट देने चलो अभियान की शुरुआत करने का निर्देश दिया।
अभियान का पहला दिन प्रथम चरण हेतु दिनांक 09 को अपराह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे तक चलाया जाना है, जिसमें रांची जिलान्तर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, उच्च विद्यालयों, सभी कोचिंग संस्थानों, सभी व्यवसायिक संगठनों, सभी बाग सभी कार्यालयों में गठित वफ के सदस्यों, सभी पसूस कारखानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों / संस्थानों के माध्यम से वोट देने चलो अभियान व्यापक रूप से किया जायेगा।
अभियान का दूसरा दिन द्वितीय चरण का आयोजन विधानसभा आम चुनाव, हेतु राज्य के प्रथम चरण में मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में 13 को पूर्वाहन 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक चलाया जायेगा क्यों की 13 मतदान की तिथि है, इसलिए राज्य के सभी क्षेत्रों एवं प्रत्येक घर के सदस्यों को उक्त वोट देने चलो अभियान की जानकारी हो एवं प्रत्येक परिवार / मतदाता द्वारा उक्त तिथि को अपने सोशल मीडिया हैन्डल के साथ मतदान के लिए अपने परिवारजनों, मित्रजनों को परिवार सहित मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए अपील करें।
अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन विधानसभा आम चुनाव, 2024 हेतु राज्य के द्वितीय चरण में मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 20.11.2024 को पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक चलाया जाना है। आयोग द्वारा दिनांक 13.11.2024 भी मतदान हेतु निर्धारित तिथि है। इसलिए इस दिन भी राज्य के प्रत्येक परिवार / मतदाता द्वारा उक्त तिथि को अपने Social Media Handle पर #VoteDeneChalo के साथ मतदान के लिए अपने परिवारजनों, मित्रजनों को परिवार सहित मतदान करने हेतु प्रेरित करने
के लिए अपील करें एवं मतदान के पश्चात सेल्फी लेकर भी Social Media पर #VoteDeneChalo के साथ अपलोड करें।