85 प्लस के वृद्ध एवं दिव्यांग मतदातओं के घर जाकर होम वोटिंग कराया गया
खूंटी: विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर 85 प्लस के वृद्ध मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने में असमर्थ है, वैसे मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में आज 60 खूँटी एवं 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र के 85 प्लस के वृद्ध मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता के घर जाकर मतदान कर्मी, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर, सुरक्षा बल की टीम द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान की पूरी प्रक्रिया पूर्ण कराई गई।
प्रथम राउंड में 3 नवम्बर से 7 नवम्बर तक होम वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। 60 खूँटी एवं 59 तोरपा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से मतदान सुनिश्चित कराया जा रहा है। वहीं होम वोटिंग के दौरान अनुपस्थित मतदातओं का मतदान द्वितीय राउंड 9 नवम्बर से 10 नवम्बर के बीच सुनिश्चित कराया जाएगा।