पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने किया नामांकन

सुगाबथान में हुआ जनसभा,सीएम हेमंत सोरेन ने किया संबोधित

गोड्डा: पोड़ैयाहाट विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन कार्यक्रम में विधायक प्रदीप यादव के साथ सैकड़ों समर्थक आए थे। वहीं नामांकन करने के बाद बाहर निकलने के क्रम में मीडिया से बात करते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि नामांकन चुनाव की पहली प्रक्रिया है।

इसके बाद जनता के बीच जायेंगे और उनसे आशीर्वाद मांगेंगे। कांग्रेस पार्टी गठबंधन दल ने मुझ पर भरोसा किया है। मैंने जो पिछले पच्चीस वर्षों से जनता की सेवा करने का काम किया है उसे रखने का काम करेंगे। ताकि आगे पांच वर्षों तक और बेहतर विकास के कार्यों को धरातल पर उतार सके। विधायक ने कहा कि इस चुनाव में चुनौतियां तो है।लेकिन जनता का यदि मेरे ऊपर आशीर्वाद है तो सारी बाधाओं को पार कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मांईयां सम्मान योजना का लाभ गठबंधन के प्रत्याशियों को मिलेगा। इसके अलावा बिजली बिल माफ,किसानों का ऋण माफ सहित कई जन कल्याणकारी योजनाएं जो जनता को मिल रही है,उससे इस चुनाव में हम लोगों को फायदा होगा।
श्री यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने इतने वर्षों में जनता को सिर्फ और सिर्फ गुमराह करने का काम किया है। युवाओं को ठगने का काम किया। बढ़ती मंहगाई से गरीबों को परेशान करने का काम किया है। इस चुनाव में जनता उनका हिसाब लेगी।
नामांकन कार्यक्रम के बाद सुगाबथान स्थित मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया। मौके पर उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव को भारी मतों से जीत दर्ज करवाने की अपील की।
सीएम ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इस चुनाव को भाजपा पैसा से खरीदना चाहती है। अपने केंद्रीय जांच एजेंसियों का भी दुरुपयोग करने से पीछे नहीं हट रही है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का बखान किया। खासकर मुख्यमंत्री मांईयां सम्मान योजना,बिजली बिल माफी,कृषि ऋण माफी सहित कई योजनाओं का जिक्र किया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *