गोड्डा से इंडी गठबंधन प्रत्याशी संजय यादव के नामांकन में उमड़ा जन सैलाब
सिकटिया में हुआ जनसभा,सीएम हेमंत सोरेन,तेजस्वी यादव ने किया संबोधित
गोड्डा: गोड्डा विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। इस दौरान एसडीओ कार्यालय के बाहर हजारों समर्थकों का हुजूम लग गया।
वहीं नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद सिकटिया मैदान में जनसभा का आयोजन किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे। सिकटिया मैदान में अप्रत्याशित भीड़ देख प्रत्याशी सहित गठबंधन के नेता गदगद हो गए और अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से अस्वस्थ हो गए।
जनसभा में स्वागत भाषण देते हुए प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा झूठे वादे और इरादे से पूरे देश की जनता त्रस्त है। वर्तमान की हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन की सरकार से सभी वर्ग खुश है। राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही मांईयां सम्मान योजना,बिजली बिल माफी,कृषि ऋण माफी सहित कई योजना से महिला,युवा,किसान खुश हैं। गोड्डा सहित पूरे झारखंड की जनता इस बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार को चुनने के लिए तैयार है।
वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री मांईयां योजना की तारीफ करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पूर्व की रघुवर सरकार में सिर्फ लूट होती थी। सरकारी योजनाओं की राशि की जबरदस्त लूट होती थी। केंद्र की बीजेपी सरकार ने एक आदिवासी सीएम को झूठे केस में जेल भेजने का काम किया। केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का काम कर रही है। लेकिन इससे गठबंधन के नेता डरने वाले नहीं हैं।उन्होंने गोड्डा की जनता से इस चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित कराने की अपील की।
जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही कहा कि हमारी सरकार माहिल सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है। हमारी सरकार ने महिला उत्थान के लिए मुख्यमंत्री मांईयां सम्मान योजना लागू किया। सभी महिलाओं को एक एक हजार रुपए प्रति महीने उनके खाते में देने का काम किया और चुनाव के बाद यानी दिसंबर से उसकी राशि में वृद्धि कर दिया गया है।
सीएम ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को इस चुनाव में प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। मतदान होने से पहले ही उन्हें हार दिखने लगा है। इससे बीजेपी के शीर्ष नेताओं में बेचनी हो गई है।
सीएम ने कहा कि हमारे नौजवानों को बीजेपी वाले भड़काने का काम करते हैं। पहली बार जेपीएससी परीक्षा फेयर हुई। वहीं घुसपैठी पर भी भाजपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही घुसपैठ को बढ़ावा देने का करते है।
सीएम ने कहा चुनाव के बाद बीजेपी के कोई नहीं दिखेगा।
हमारी सरकार ने अगड़ा, पिछड़ा,हिंदू मुस्लिम सभी को साथ लेकर चल रही है।
सीएम ने कहा कि केंद्र की बीजेपी की सरकार हर तरह से गठबंधन की सरकार को तंग करने की कोशिश किया। आज हर गांव में विकास की योजना धरातल पर उतर रही है।
सीएम ने गोड्डा,महगामा और पोडैयाहाट से गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस दौरान मंच पर महगामा प्रत्याशी दीपिका पाण्डेय सिंह भी उपस्थित रहीं।
जनसभा में कल्पना देवी,राजद प्रवक्ता डॉक्टर मनोज कुमार सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया। जनसभा के बाद गोड्डा भागलपुर मुख्यमार्ग सिकटिया के पास भयानक जाम लग गया। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। पुलिस कर्मियों ने बहुत मुश्किल से जाम को हटाया और यातायात सुचारू करवाया।