पटना जंक्शन पर छठ में लौटने वाले यात्रियों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड काउंटर का शुभारंभ
अनूप कुमार सिंह
पटना। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए पटना जंक्शन पर आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना व सीएम जन आरोग्य योजना के तहत विशेष काउंटर की शुरुआत की है। दूसरे राज्यों से लौट रहे यात्रियों, विशेषकर मजदूरों, के लिए यह काउंटर अस्थाई रूप से 08 नवंबर तक संचालित रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना जंक्शन पर इस काउंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस पहल का उद्देश्य उन लाभार्थियों को तत्काल आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है! जो अभी तक इसे बनवाने में असमर्थ रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पटना में राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र, बैरिया बस स्टैंड और दानापुर रेलवे स्टेशन पर भी ऐसे ही काउंटर लगाए गए हैं।जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही यह सुविधा मिल सके।