सामान्य प्रेक्षक ने विभिन्न कोषांगों में किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा…

लातेहार :सामान्य प्रेक्षक कुमार प्रशांत के द्वारा विधानसभा चुनाव के निमित्त गठित कार्मिक कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, EDC–cum–Postal Ballot कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, वाहन कोषांग में भ्रमण कर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया।
इस दौरान कोषांग के कार्यों की जानकारी ली गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने की बात कही गई।
इस दौरान कार्मिक कोषांग एवं निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के निरीक्षण के क्रम में विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया। निर्वाचन व्यय के सतत निगरानी सहित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। 
पोस्टल बैलेट कोषांग के निरीक्षण के क्रम में सामान्य प्रेक्षक ने कोषांग के अधिकारियों व कर्मियों से पोस्टल बैलेट से जुड़े नियमों के अनुपालन, बैलेट बॉक्स, होम वोटिंग आदि की जानकारी ली गई। इसके साथ ही उन्होंने मतदान कार्यों में लगे सभी कर्मियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराना सुनिश्चित करते हुए फॉर्म 12 डी के माध्यम से मतदान करने के लिए आए आवेदनों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
सामान्य प्रेक्षक द्वारा सूचना भवन के जिला जनसंपर्क कार्यालय में संचालित एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एमसीएमसी के तहत किए जा रहे मॉनिटरिंग, प्रतिदिन के प्रेस कतरन, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग, पेड न्यूज की मोनेटरिंग सहित अन्य बिंदुओं जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी कड़ी में सामान्य प्रेक्षक द्वारा वाहन कोषांग का निरीक्षण कर कोषांग में पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई।

इसके अलावे सामान्य प्रेक्षक द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए ब्रजगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक श्री प्रभात रंजन चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री राजीव रंजन समेत संबधित कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *