मंत्री बैद्यनाथ राम के नामांकन में उमड़ा जन सैलाब
बजारटांड से हुआ रोड शो,आदिवासी पारंपरिक नृत्य संगीत करते चल रहे थे कलाकार
लातेहार: लातेहार विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी सह शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है।
उनके साथ जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शहदेव,प्रभात कुमार,प्रमोद कुमार सिंह और बिनोद महलका थे। नामांकन से पहले मंत्री बैद्यनाथ राम ने थाना चौक पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा। उसके बाद लातेहार शहर के मेन रोड में मंत्री बैद्यनाथ राम ने रोड शो किया। इस रोड शो में हजारों कार्यकर्ता उनके साथ कदम से कदम बढ़ा रहे थे। इसके साथ ही रोड शो में कलाकार आदिवासी पारंपरिक नृत्य संगीत प्रस्तुत कर रहे थे। महिला और पुरुष कलाकार पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे थे। वहां से रोड शो मेन रोड से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचा। मेन रोड में रोड शो को देखने के लिए भी लोग कतार में खड़े दिखे।दोपहर करीब 1:45 में भारी समर्थकों के साथ मंत्री बैद्यनाथ राम समाहरणालय पहुंचे। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने सिर्फ प्रत्याशी और उनके साथ प्रस्तावकों को अंदर प्रवेश करने दिया। वहीं महागठबंधन प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार रजक को नामांकन पत्र दिया। उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दो सेट में दाखिल किया।
वहीं नामांकन पर्चा भरने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रोड शो में अप्रत्याशित लोगों की भीड़ और उनके चेहरे पर उत्साह देखकर आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि जनता हेमंत सोरेन के कार्यों से खुश है और फिर से गठबंधन की सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में महिलाओं को सम्मान मिला। युवाओं को रोजगार मिला। साथ ही उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार केवल बातें करती रहीं और कुछ किया नहीं, जब आज हमारी सरकार राज्य के चहूंमुखी विकास कर रही है तो उनके पास कुछ बोलने के लिए बचा नहीं तो उनके नेताओं के द्वारा अनेक तरह की बयानबाजी की जा रही है। हेमंत सोरेन की सरकार से सभी वर्ग खुश हैं। मंत्री के नामांकन से इंद्र भगवान भी खुश हुए और आसमान से बारिश की फुहार होने लगी।