राज्यहित में हिंदू समाज करे शत-प्रतिशत मतदान : विहिप

रांची : विश्व हिंदू परिषद झारखण्ड प्रांत कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक पूर्वाह्न 10:00 से 5:00 बजे तक बैठक दो सत्रों में स्टेशन रोड स्थित होटल ग्रीन होरिजन में की गई।बैठक में विगत माहों में संपन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। बैठक में 9 नवंबर को गोपाष्टमी तथा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धर्मरक्षा दिवस कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। झारखंड के सभी जिलों के विद्यालयों से संपर्क कर नैतिक शिक्षा के तहत रामायण ज्ञान की पुस्तकों को पढ़ाकर बच्चों को भगवान राम जी के जीवनमूल्यों से परिचय कराने पर बल दिया गया। बैठक में लोकतंत्र के महापर्व में समस्त हिंदू समाज को राज्यहित में शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया। इस महापर्व को सफल बनाने के लिए सभी स्तरीय कार्यकर्ताओं को गांव-गाँव तक जोड़कर संपन्न करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा सनातन हिंदू समाज की संस्कृति एवं परंपरा निरंतर निर्वाध रूप से भारतीय भू-धरा पर बनी रहे इसके लिए राष्ट्रीय चिंतन करने वाले समूह को अपना मतदान करें।
बैठक में क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, क्षेत्र सहमंत्री डॉ. वीरेंद्र साहू, झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, सुनील गुप्ता, प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, रामनरेश सिंह, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, प्रांत मातृशक्ति प्रमुख दीपा रानी कुंज, विशेष संपर्क प्रांत प्रमुख अरविंद सिंह, प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख युगल किशोर, मन्दिर अर्चक पुरोहित प्रान्त प्रमुख देवेन्द्र गुप्ता, धर्मप्रसार प्रान्त प्रमुख संजय चौरसिया, सहित सभी विभाग मंत्री, विभाग संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *