बिहार सरकार का फरमानः राज्य स्तर पर अधिकारी हर सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को मुख्यालय में उपस्थित रहें हर शुक्रवार को जनता से मिलेंगे अफसर
पटना : बिहार सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने आदेश जारी किया है कि राज्य स्तर पर अधिकारी हर सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को मुख्यालय में उपस्थित रहें । यदि बैठकें भी होनी है तो इन्हीं तीन दिनों में होंगी। अफसर प्रत्येक शुक्रवार आम लोगों से मिलने का समय निर्धारित करें और उसका प्रचार-प्रसार कराएं। शेष दिन अफसर क्षेत्र भ्रमण करें और विभागीय कार्यो का निरीक्षण और समीक्षा करें। अफसरों को यह भी कहा गया है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के टोलों का भ्रमण जरूर करें ताकि विकास कार्यों का प्रभावी निरीक्षण सुनिश्चित हो सके। मुख्यालय की तरह प्रमंडल, जिला, अनुमंडल, प्रखंड और अंचल स्तर तक के अधिकारी आम लोगों से मिलने के लिए शुक्रवार को कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। सरकार अफसरों की टूर डायरी की सघन मानिटरिंग भी करेगी। इस संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ सभर प्रमंडलों के आयुक्त, जिलाधिकरियों को आदेश की कॉपी भी निर्गत की जा चुकी है। मुख्यालय की तरह जिलों में डीएम, एसएसपी और एसपी के लिए विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ नियमित बैठक करने के निर्देश जारी किए गए हैं।