विधानसभा चुनाव में 7 सीट चंद्रवंशी समाज को दे राजनीतिक दल: बजरंग वर्मा
रांची: अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने झारखंड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों से कम से कम 7 सीटों की मांग की है। श्री वर्मा ने कहा कि पूरे झारखंड में चंद्रवंशी समाज की संख्या लाखों में है। रांची, हटिया, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, झरिया, Giridih ,बोकारो ,देवघर, गढ़वा, विश्रामपुर, बाघमारा, गोमिया, सरत, डाल्टनगंज, लोहरदगा, बेरमो ,बरही, चतरा, जमशेदपुर, लातेहार जिले में चंद्रवंशी समाज निर्णायक भूमिका में रहता है। सभी राजनीतिक दलों में चंद्रवंशी समाज के लोग अग्रणी भूमिका में रहते हैं। लेकिन राजनीतिक दल हमेशा चंद्रवंशी समाज की अनदेखी करते आ रहा है। इस बार अगर चंद्रवंशी समाज की उपेक्षा की गई तो हर विधानसभा सीटों पर समाज द्वारा प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा और जिन दलों ने प्रत्याशी नहीं दिया तो उनके विरोध में प्रचार प्रसार किया जाएगा।