अजब-गजबः स्क्रूटनी में नहीं हुई थी आपत्ति, अब राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया को किया पदच्युत
पटनाः बिहार में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने औरंगाबाद जिले की कजपा पंचायत की मुखिया ममता कुमारी को पदच्युत कर दिया है। पंचायत में मुखिया पद को रिक्त घोषित कर दिया गया है। चुनाव रद करने की वजह मुखिया की उम्र नामांकन के समय 21 साल से कम होना बताई गई है। फैसले का आधार मैट्रिक के सर्टिफिकेट में अंकित जन्म-तिथि को बनाया गया है। आयोग ने आधार व पैन में अंकित जन्मतिथि को मानने से इंकार कर दिया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत कुमार रवि ने बताया कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र एवं वोटर आईडी कार्ड में मुखिया ममता कुमारी की जन्मतिथि 17 जनवरी 1996 अंकित है, इसके आधार पर ही चुनाव के समय उन्होंने नामांकन किया था। उस समय स्क्रूटनी में किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी। सिर्फ मैट्रिक के सर्टिफिकेट को आधार बनाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया को पदमुक्त किया है, जबकि उम्र के सत्यापन को लेकर मेडिकल जांच के लिए भी आवेदन दिया गया है। वहीं मुखिया ममता कुमारी ने कहा कि आयोग के इस निर्णय के खिलाफ वे उच्च न्यायालय जाएंगी।

