भाजपा का इतिहास नस्लवाद,धार्मिक और जातिगत संघर्षों को बढ़ावा देने का रहा है: कांग्रेस
रांची: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र के जवाब में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा खड़गे को लिखे गए पत्र के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा आतंक की भाषा का समर्थन करने वालों से कांग्रेस को सीख लेने की जरूरत नहीं है। भाजपा का खुद का इतिहास नस्लवाद,धार्मिक और जातिगत संघर्षों को बढ़ावा देने का रहा है। जिनका सिद्धांत हीं गोडसे और गोलवलकर की नीतियों पर आधारित है उनके नेताओं से ऐसी ही घृणास्पद बयानों की ही उम्मीद है। श्री नड्डा जैसे लोग आज भी हत्यारे गोडसे को महिमा मंडित कर इतिहास पुरुष बनाने की मंशा रखते हैं।
उन्होंने कहा कि श्री नड्डा द्वारा लिखे गए पत्र से स्पष्ट है कि देश में भाजपा की करतूत और मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे घोटाले के संगठित गिरोह तथा पूंजीपति घरानो के साथ मिलकर देश की आर्थिक व्यवस्था को चोट पहुंचाने वाली सच्चाई का खुलासा राहुल गांधी द्वारा करने से उन्हें आंतरिक तकलीफ हुई है। सड़क छाप भाषा बोलने वालो का समर्थन कर उन्होंने बता दिया है कि आरएसएस भाजपा के शिविरो प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किस तरह के संस्कार और प्रशिक्षण दिए जाते हैं।
श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में जनता का संविधान और आरक्षण बचाने की दिशा में जारी संघर्ष जेपी नड्डा और उनके आका नरेंद्र मोदी को पसंद नहीं आ रहा है और यही वजह है कि गिरी हुई मानसिकता के लोगों से राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयान दिलवा रहे हैं।