विभागीय ज्ञान – विज्ञान मेला में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
पटना:शास्त्री नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के भैया -बहनों ने भारती शिक्षा समिति द्वारा आयोजित विभागीय ज्ञान – विज्ञान मेला में शानदार प्रदर्शन किया। मेला का आयोजन नालंदा राजगीर में हुआ था। यहां के भैया -बहनों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विज्ञान प्रश्नमंच बाल वर्ग में प्रथम स्थान, विज्ञान प्रदर्श शिशु वर्ग में प्रथम स्थान,संस्कृत प्रश्नमंच बाल वर्ग में द्वितीय स्थान, संगणक प्रश्नमंच किशोर वर्ग में तृतीय स्थान, अंग्रेजी प्रश्नमंच बाल वर्ग में तृतीय स्थान, लोकनृत्य कला बाल वर्ग में द्वितीय स्थान, मूर्तिकला किशोर वर्ग में द्वितीय स्थान, लोकनृत्य कला बाल वर्ग में द्वितीय स्थान एवं कथा कथन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने भैया -बहनों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी भैया -बहनों ने अपने अथक परिश्रम व आचार्य बंधु-भगिनी के कुशल मार्गदर्शन में बेहतर सफलता प्राप्त किए हैं,आगे भी प्रांतीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में श्रेष्ठता को प्राप्त करें आकांक्षा है।इस अवसर पर निभा सिंह, मधु मालती कुमारी,आलोक कुमार,गुंजा सिंह, अमृता सिन्हा, सीमा सिंह, सुशील कुमार शर्मा, शिवकुमार साहू, मनोज कुमार, धनंजय प्रसाद सिंह, गुड्डू कुमार, अमित कुमार, राकेश कुमार रंजन,धर्मेंद्र कुमार सुधांशु,रुपा कुमारी, बलराम कुमार सहित अन्य महानुभावों की उपस्थिति रही।