झामुमो विधायक सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने हेमन्त सोरेन सरकार पर किया हमला,कहा-भ्रष्टाचार से घिरी हुई है सरकार
रांची : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में सबकुछ ठीक नहीं है. झामुमो विधायक सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम अलग राह पर चल रहे हैं. वहीं बुधवार को सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर हेमन्त सोरेन सरकार की खामियों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि जल,जंगल और जमीन की यहां पर जबरदस्त लुट हो रही है. अलग राज्य झारखण्ड गठन के 20 साल बाद भी अभी भी राज्य पिछड़ा हुआ है.इसके लिए यहां की सभी राजनीतिक पार्टी जिम्मेवार है. जयश्री ने कहा कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचारियों से घिरी हुई है.इससे राज्य सरकार की बदनामी हो रही है.
उन्होंने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता के मामले में झारखण्ड 19वें स्थान पर है. आखिर क्यों. जंगल के मामले में 25 डिसमिल जंगल कम हो गई है.जमीन के मामले में भू माफिया के साथ लूटा जा रहा है. वहीं कुपोषण के मामले में प्रदेश के कई जिले अभी भी प्रभावित है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है.रोजगार के लिए यहां के लोग पड़ोसी राज्य जा रहे हैं. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में भी प्रदेश का हाल बुरा है. उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन और झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन ने समृद्ध और विकसित राज्य का सपना देखा था. उनके संघर्ष के बदौलत अलग राज्य झारखण्ड का गठन हुआ.लेकिन दुर्गा सोरेन के सपने अभी भी अधूरे हैं. इसी सपने को पूरा करने के लिए दुर्गा सोरेन सेना का गठन किया गया है. जयश्री ने कहा कि अगले महीने से हमारी सेना पुरे राज्य का दौरा करेगी. यहां की स्थितियों का जायजा लेगी.