नुक्कड नाटक के माध्यम से आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार
रांची: जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग के तत्वावधान में सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा जिला अंतर्गत संचालित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके-द्वार कार्यक्रम में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान श्रेत्रीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक एवं गीत-नृत्य के माध्यम से ग्रामीणों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजनाओं से लाभ लेने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। साथ ही संचालित सरकारी योजनाओं से संबंधित पंपलेट का वितरण कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
LED van के माध्यम से लोगों को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित शिविर तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।