रातू में अवैध बालू लदा 3 टर्बो व एक हाईवा जब्त
रातू: रातू के नये थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बुढ़मू थाना व ठाकुरगांव थाना की ओर से आ रहे अवैध बालू लदा 3 टर्बो व एक हाईवा को रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड व तिलता में छापेमारी कर जब्त कर लिया।
वाहन चालकों से पुलिस ने बालू से संबंधित चालान की मांग की तो तो चालक चालान दिखाने में असमर्थ रहे। इसके उपरन्त पुलिस ने सभी वाहनो को जब्त कर थाना ले आयी है। वही दो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त वाहनो में टर्बो जेएच01डीयू-0650, जेएच01बीएम-1422,जेएच01डीके-5694 व हाईवा जेएच02 बीएच- 3040 शामिल हैं।
मामले को लेकर रातू अंचल अधिकारी रवि कुमार ने 8 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे 4 चालक व 4 वाहन मालिक शामिल है।

