जन्माष्टमी पर भक्ति जागरण का शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने किया उद्घाटन
लातेहार: शहर के धर्मपुर में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह राज्य के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने भक्ति जागरण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। साथ ही कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म पापियों का नाश करने और धर्म की स्थापना करने के लिए हुई थी। भक्ति जागरण में कलाकारों ने एक बढ़ कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी,जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर शहर व आसपास के कई जगहों में भी भक्तों ने पूजा अर्चना किया। जन्माष्टमी पर मंदिर को रंगीन झालरों लाइट्स से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रखने के बाद भगवान श्री कृष्ण की आराधना की । इस मौके पर समाजसेवी जय कुमार सिंह,युवा नेताअंकित पांडेय,दीपक कुमार,उपेंद्र पासवान,अशोक यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।