रांची से फारबिसगंज के लिए ट्रेन की मांग बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने की
रांची: रांची से फारबिसगंज भाया सहरसा होते हुए फारबिसगंज के लिए ट्रेन की मांग को लेकर बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष जयंत झा ने पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ,राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और हटिया डीआरएम को दिया है।
जयंत झा ने कहा कि वर्तमान समय में रांची से फारबिसगंज के लिए एक भी ट्रेन नहीं है। साथ ही मिथिलावासी के लिए भी ये ट्रेन बहुत ही उपयोगी होगा। वर्तमान समय में उक्त ट्रेन की सेवा चालू होने से मिथिला की करीब दस जिले के यात्री एवम नेपाल के यात्री भी लाभान्वित होंगे।झारखण्ड में मिथिला वासी एवम नेपाल वासी की बहुत बड़ी संख्या रांची एवम आस पास के क्षेत्रों में रहते हैं। आने जाने की बहुत ही बड़ी कठिन समस्या होती है। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जयन्त झा, उदित नारायण ठाकुर, राधेश्याम यादव, अवधेश मिश्रा, श्याम किशोर चौबे, कैलाश सोनी आदि प्रतिनिधि मण्डल में शामिल थे।