झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम मीर अहमद ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात
रांची: विधानसभा चुनाव की तैयारी और राज्य सरकार की गतिविधि को लेकर रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान गठबंधन और विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर चर्चा हुई।
बैठक के बाद बाहर निकलने के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा चुनाव करीब है और हमलोग गठबंधन के तहत सरकार चला रहे हैं। ऐसे कई मुद्दे पर सीएम से चर्चा हुई है।

