अंबा प्रसाद के नेतृत्व में सीसीएल के चंद्रगुप्त परियोजना के विस्थापितों ने सीएम से की मुलाकात
केरेडारी : – केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचड़ा में सीसीएल के प्रस्तावित चंद्रगुप्त कोल परियोजना के विस्थापितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके विधानसभा कक्षा स्थित कार्यालय में मुलाकात की! इस दौरान विस्थापित ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा बार-बार आमसभा कराई जा रही है जिसका ग्रामीणों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है इसके बावजूद जिला प्रशासन कंपनी के दलाली कर रही है और जबरदस्ती आमसभा को पास कर कर खनन कार्य शुरू करना चाह रही है जिसे हम सभी ग्रामीण विरोध में हैं! ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में हस्ताक्षेप कर बगैर ग्रामीणों के सहमति के किसी प्रकार का कार्य नहीं कराने हेतु अनुरोध किया!! विधायक अंबा प्रसाद ने भी इस मामले को विधानसभा में रखा एवं बगैर ग्रामीणों की समिति के कार्य नहीं करने की मांग की है! मौके पर मुख्य रूप से रवि शंकर पांडे रंजीत कुमार रजक संजय कुमार पासवान निरंजन कुमार इम्तियाज मियां प्रकाश राणा नंदकिशोर राणा दीपक साव, फुलेश्वर साव सुरेंद्र राणा लालो साव कमलेश राणा संतोष राणा गुल्लक राम जुगल राणा सहित कई लोग मौजूद थे!