राज्य के ज्वलंत विषयों पर बीजेपी सीएम का मांग रही जवाब, सदन के अंदर धरना पर बैठे विधायक

रांची: झारखंड विधानसभा मानसूत्र के चौथे दिन भी भाजपा विधायकों का सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन जारी है। बुधवार को सभी भाजपा के विधायक राज्य के ज्वलंत विषयों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जवाब सदन में देने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर सभी बीजेपी के विधायक सदन के अंदर नीचे बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कुछ देर के लिए सदन के अंदर की बिजली काट दी गई। जिससे सदन अंधेरा हो गया। इसके बाद भी बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा। हंगामा को देखते हुए स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने सदन की कार्रवाई गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने यह फैसला किया है कि जब तक मुख्यमंत्री युवाओं व अनुबंध कर्मियों के मुद्दों एवं अपने घोषणा पत्र के सारे वादे पर सदन में एक स्पष्ट जवाब नहीं देंगे तब तक भारतीय जनता पार्टी के विधायक सदन नहीं छोड़ेंगे।
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को झारखंड के सभी विषयों जिसमें पारा शिक्षक, सहायक पुलिसकर्मी, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, रसोइया, पोषण सखी, जल सहिया, एएनएम जीएनएम, होमगार्ड, पंचायत सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, व्यवसायी प्रशिक्षित शिक्षक, अराजपत्रित कर्मचारी, भूमि संरक्षक जेई, दिव्यांगजन, जेएसएलपीएस, नगर पालिका सफाई कर्मचारी, बीआरपी सीआरपी एवं सभी समस्त अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण, बेरोजगारी भत्ता, स्थानीय नीति, जेएसएससी घोटाला, जेपीएससी घोटाला आदि पर मुख्यमंत्री को आज सदन के अंदर जवाब देना होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यदि सत्र के अंतिम दिन बोलकर चले जाएंगे तो अंतिम सत्र के कारण जनता को इन सभी विषयों पर जवाब नहीं मिल सकेगा।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक मुख्यमंत्री इन सभी विषयों पर जवाब नहीं देंगे, भारतीय जनता पार्टी का कोई भी विधायक सदन से बाहर नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *