भोजपुर में सड़क दुर्घटना में पुजारी की मौत ,परिजनों ने किया सड़क जाम
अनूप कुमार सिंह
भोजपुर(आरा) भोजपुर जिले के बड़गांव पंचायत के कुर्मीचक निवासी पुजारी अशोक कुमार मिश्र का सक्कड़ी सहार रोड़ पर नारायणपुर के समीप अनियंत्रित बालू ट्रॅक द्वारा कुचल दिया गया। जहां दुर्घटना में पुजारी की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बुधवार को पुजारी के शव के पहुंचने के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन लोगों ने अगिआंव बागा मुख्य मार्ग को जाम कर,जमकर हंगामा करने लगे। परिजनों का कहना था कि दोषी ट्रक ड्राइवर को पुलिस जल्द गिरफ्तार करें। वहीं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले। सड़क जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।बाद में इसकी सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष रिंकु मुखिया मौके पर पहुंचे। और परिजनों को समझा कर, अगिआंव बीडीओ के सहयोग से सड़क जाम को हटवाया। वही रिंकू सिंह ने बताया कि मृतक परिवार अत्यंत गरीब परिवार है। जिसका भरण पोषण करने वाले पारिवारिक सदस्य वही थे। और पूजा पाठ के माध्यम से उनका परिवार चलता था।अब उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति कमाने वाला नहीं है। रिंकु मुखिया के द्वारा प्रशासन से मांग की गई कि मृतक के परिजन को अविलंब दुर्घटना की राशि व सरकार द्वारा जो भी सहायता हो सके ,अभिलंब दिया जाए। वही मौके से उन्होने अगिआंव बीडीओ के आश्वाशन पर परिजन द्वारा बड़गांव खेड़ी पथ को जाम से मुक्त किया गया। इसी क्रम में बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष सिंह से बात हुआ । मंत्री जी के द्वारा भी आश्वाशन मिला है कि सभी कागजात को जल्द से भेजा जाए। सरकार द्वारा जल्द ही सहायता राशि दिया जायेगा। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।