नव वर्ष पर शहर के कोनार पुल चौक बना भारत माता और नगवा चौक बना वीर हनुमान चौक
हजारीबाग भारतीय नव वर्ष के दिन शनिवार को शहर के दो प्रवेश मार्ग कोनार पुल बायपास चौक और नगवां बायपास चौक क् नामकरण किया गया।
NH 33 स्तिथ कोनार पुल चौक को भारत माता चौक व नगवां चौक को वीर हनुमान चौक के नाम से नामकरण किया गया। मौके पर दोनो चौक पर 30 फिट ऊँचा भगवा ध्वज फहराया गया। आयोजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले किया गया। नेतृत्व छठ पूजा फल वितरण समिति के सचिव सह पूर्व महासमिति अध्य्क्ष पीकू उर्फ सुधीर यादव आरएसएस के सदर खंड पालक सह सांसद प्रतिनिधि अनूप भाई वर्मा , रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख अरविंद राणा के नेतृत्व में किया गया। भारत माता चौक पर इससे पूर्ब ध्वज का पुजन किया गया। पूजन फतेह चंद्र अग्रवाल, आरएसएस के विभाग प्रचारक कुणाल कुमार,श्रद्धानंद सिंह, सांसद के सदर विधानसभा प्रभारी आंनद देव, आर्या नगर अध्य्क्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, हीरा राम, सांवरमल अग्रवाल, वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि अविनाश यादव, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला,जिला कार्यवाह अभिजीत कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह, रामप्रवेश शर्मा ने किया। मनोज गोयल और रंजन चौधरी ने शंख ध्वनि किया। इस दौरान चौक पर भारत माता चौक पर भारत माता और वीर हनुमान चौक पर भव्य तस्वीर लगाकर नामकरण किया गया । दोनों स्थानों पर सामूहिक रूप से विशाल भगवा ध्वज हराया गया और एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी गई । नगवां चौक पर अगुवाई पूर्ब उप प्रमुख गणेश मेहता नके की।नगवां चौक पर गाजे बाजे के साथ झंडा स्थापना किया गया। मौके पर जदयू के राकेश गुप्ता ,जितेंद्र चंद्रवंशी ,आशीष चंद्रवंशी, विकास जैन , प्रमोद मेहता, आशिष कुमार,सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्तिथ थे।
हर नवरात्र के प्रथमा को भारत माता चौक पर होगा पूजन हनुमान जयंती पर नगवां में
दोनों चौक पर वर्ष में दो बार पूजन होगा। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और दुर्गा पूजा नवरात्र में पुजन होगा। वही हनुमान जयंती पर नगवां में पुजन होगा।

