मंत्री बैद्यनाथ राम ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में पदभार ग्रहण किया
रांची: हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होने के साथ ही मंगलवार को मंत्रियों ने अपने अपने विभाग में जाकर कार्यभार संभाल लिया है। कैबिनेट मंत्री बैद्यनाथ राम ने कांके रोड स्थित उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में दोपहर के करीब डेढ़ बजे पदभार ग्रहण किया। विभाग के सचिव मुकेश कुमार के साथ पदाधिकारियों ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग से संबंधित कार्यों की चर्चा की। साथ ही कार्यों को बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि विभाग में बेहतर काम हो,राजस्व का संग्रहण सही तरीके से हो और अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध सहित कई मुद्दे पर मैंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि विभाग में कर्मियों की कमी है,इसको जल्द ही दूर किया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि राज्य में अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद होगी। इसके लिए सघन अभियान चलाया जायेगा। साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचने पर कार्रवाई की जायेगी,संबंधित एजेंसी का निबंधन रद्द किया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि स्कूल,कॉलेज और धार्मिक स्थलों के पास शराब की बिक्री नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आज तो पहला दिन है आगे विभाग के कार्यों की समय समय पर समीक्षा करता रहूंगा।
इस अवसर पर लातेहार झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शहदेव,सुदामा प्रसाद गुप्ता,दीपक कुमार, उत्पाद आयुक्त,सुनील कुमार सिंह,गजेंद्र सिंह संयुक्त आयुक्त,रजनीश कुमार जेएसबीसीएल ऑपरेशन,सहायक आयुक्त अरविंद कुजूर सहित कई कर्मी मौजूद थे।

