चंदवा में विकास मेला का उपायुक्त ने किया उद्घाटन
लातेहार: चंदवा प्रखंड के पंचायत सचिवालय, सासंग परिसर में जनता दरबार, विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन उपायुक्त गरिमा सिंह ने किया। उनके साथ आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला परिषद सदस्य श्रीमती सरोज देवी, उप प्रमुख अश्विनी कुमार थे।
उपायुक्त ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में आज आमजनों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन के द्वारा लातेहार जिले के चन्दवा प्रखंड के पंचायत सचिवालय, सासंग परिसर में जनता दरबार, विकास मेला सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस विकास मेला में विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने आमजनों से कहा विभागों के द्वारा लगाये गए स्टॉल में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लें। उपायुक्त लातेहार ने अपने सम्बोधन में लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया तथा उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावे विकास मेले में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद लोग ने मौके पर उपायुक्त को आवेदन दिया। विकास मेला में क्षेत्र से संबंधित जन समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पाट किया गया।
विकास मेला में जिला प्रशासन की ओर से परिसम्पतियों का वितरण किया गया–:
कृषि विभाग से 4 लाभुकों को बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 5 लाभुकों के बीच बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत मक्का बीज वितरण किया गया।
कल्याण विभाग से 2 छात्र छात्राओं के बीच निशुल्क साईकिल का वितरण किया गया। शिक्षा विभाग से 2 छात्र छात्राओं के बीच स्कूल यूनिफॉर्म, 2 छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक, 2 छात्र छात्राओं के बीच स्कूल कीट वितरण किया गया। अंचल कार्यालय चंदवा से 4 लाभुकों के बीच जाति स्थानीय प्रमाण पत्र वितरण किया गया। श्रम विभाग से मातृत्वप्रसुविधा योजना के तहत 2 लाभुकों के बीच 30,000 राशि की स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 6 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। आपूर्ति विभाग से 2 लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड, 2 लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना एवं 3 लाभुकों को मुख्यमंत्री चना दाल वितरण योजना का लाभ दिया गया। शिक्षा स्कूली एवं साक्षरता विभाग एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान के द्वारा 5 नवसाक्षरो को बुनियादी साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अंकपत्र सह साक्षरता प्रमाण पत्र दिया गया। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 04 छात्राओं के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। अबुआ आवास योजना अंतर्गत 5 लाभुकों को द्वितीय किस्त की स्वीकृति पत्र वितरण किया गया दी। आम बागवानी के तहत 6 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया
सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकास मेला का आयोजन किया गया। विकास मेला में 22 विभागों की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को दी गई।
इसके अलावे जिला योजना पदाधिकारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नीति आयोग के द्वारा सम्पूर्णता अभियान’ 4 जुलाई, 2024 से 8 जुलाई, 2024 के बीच सभी आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा जैसे विभिन्न विषयों में छह चिन्हित संकेतकों के आधार पर परिपूर्णता प्राप्त करने का लक्ष्य है।
आगे उन्होने कहा कि 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत छह प्रमुख संकेतकों पर आधारित परिपूर्णता हासिल करने के लिए आकांक्षी जिलों और प्रखंडों में अनवरत प्रयास किए जाएंगे।
सम्पूर्णता अभियान के सफल संचालन को लेकर सभी को शपथ ग्रहण कराया गया।
दिलाए गए शपथ में मुख्य रूप से कहा गया कि मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि अपने ब्लॉक/जिला को संपूर्णता अभियान के सभी इंडिकेटरों को संतृप्त करने के लिए कार्य करूंगा/करूंगी और योगदान दूंगा/दूंगी। मैं अपने ब्लॉक/जिला को स्वस्थ, समर्थ और समृद्ध बनाऊंगा/बनाऊंगी, और इसे एक प्रेरणादायक ब्लॉक/जिला बनाने की दिशा में कार्य करूँगा / करूँगी।
डीआरडीए निदेशक श्री प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रिंस कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम, जिला कृषि पदाधिकारी श्री अमृतेश सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, मुखिया पुष्पा देवी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।