बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गृहमंत्री को पत्र
गणादेश ब्यूरो
भोजपुर(आरा)पश्चिम बंगाल में हो रहे लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार जारी है। मातृ शक्ति संगठन की संयोजिका ओम ज्योति भगत के नेतृत्व में केन्द्रीय गृहमंत्री अमीत शाह के नाम प्रेषित एक पत्र को शनिवार को जिलाधिकारी भोजपुर को सौंपा गया। पत्र में पश्चिम बंगाल के अंतर्गत संदेशखाली, कुच बिहार और उत्तर दिनाजपुर चोपर
की घटना का उल्लेख करते हुए कड़ी निन्दा की गई है। पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रहते हुए पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के साथ अत्याचार जारी है।महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और अपमान से भोजपुर ही नहीं पूरे बिहार की महिलाएं व्यथित हैं। मातृ शक्ति संगठन बिहार द्वारा ज्ञापन सौंप कर मांग की है।वहीं पूरे मामले में हस्तछेप कर न्यायिक जांच कराने व दोषियों के विरुद्ध कारवाई करने की मांग की गई है।वहीं पीड़ित महिलाओं के शारीरिक और मानसिक उपचार की व्यवस्था की जाय।जिलाधिकारी भोजपुर को ज्ञापन देने वाली महिलाओं में ओम ज्योति भगत, शालिनी सिंह,चिंता जी जानकी जी प्रीति शर्मा और ममता सिंह , मंजू सिंह व संगीता जी शामिल हैं।