बेटी के घर आम देने जा रहें बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत
पटना: मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्थापुर परसा नहर के पास अपने बेटी के घर आम लेकर जा रहे बुजुर्ग की ठोकर लगने से मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे। तभी पीछे से चार पहिया वाहन को ओवरटेक कर आ रहें बाइक सवार अपना संतुलन खोकर साइकिल सवार बुजुर्ग से जा टकराया। बुजुर्ग के सड़क पर गिरते ही उनके सर से खून का फवारा छुट पड़ा। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बासोपट्टी थाना को सूचना दी गई सूचना पाते ही बासोपट्टी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, कंचन कुमार सिंह, गौरव कुमार, अलीशा सिंह, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को पुलिस गाड़ी में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी इलाज के लिए लें गए, जहां इलाज के दौरान घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना बासोपट्टी थाना पुलिस द्वारा मृतक के परिजन को दिया गया। सूचना पाकर मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी पहुंचे। मृतक व्यक्ति की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत अंतर्गत सिहारी गांव निवासी स्वर्गीय विजय मुखिया के 65 वर्षीय पुत्र रामलोचन मुखिया के रूप में की गई है। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक आम लेकर अपनी पुत्री के पास अरेर थाना क्षेत्र के नगवास गांव जा रहा था। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की अस्पताल लाने के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है। साथ ही घटना के दौरान कुछ बातें निकलकर सामने आ रही है, उन बिंदु पर जांच किया जाएगा। बतादें की घटना को लेकर अभी संशय बना हुआ है। कुछ लोगों का कहना है की चार पहिया वाहन से बाइक सवार को ठोकर लगी, जिसके बाद बाइक सवार व्यक्ति ने बुजुर्ग को ठोकर मारी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार बाइक चालक अपनी बाइक घटनास्थल पर छोड़ फरार है।