देशव्यापी महंगाई मुक्त अभियान के तहत महानगर कांग्रेस ने राजभवन के समक्ष दिया धरना
रांची : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में देशव्यापी महंगाई मुक्त अभियान के तहत रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना का आयोजन राजभवन के समक्ष आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महंगाई के विरोध स्वरूप प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शहर विधायक दीपिका पांडे सिंह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने गैस सिलेंडर एवं स्कूटी को फूलों की श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं आम जनता को जनता को संबोधित करते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस आज पूरे सप्ताह का महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है। चुनावी मंच पर मोदी ने अपनी विफलताओं को छुपाकर लोगों से भावनात्मक छलकर सत्ता हथियाने का कार्य किया है। इस देश की जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाया कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो पेट्रोल के दामों में ₹25 की कमी हो जाएगी। 2014 में जब पूरा विश्व आर्थिक मंदी से गुजर रहा था उस समय देश की यूपीए सरकार ने ऐसी आर्थिक नीतियां तैयार की थी जिससे भारत इस विश्वव्यापी मंदी से अछूता रहा था। मनरेगा जैसी योजनाओं को बंद करने की केंद्र सरकार द्वारा साजिश की जा रही है इसलिए मनरेगा की राशि में कमी की जा रही है। मनरेगा जैसी योजना जिसने कोरोना काल में गांव -कस्बों में बड़े पैमाने पर रोजगार देकर अनेक लोगों को संकट से उबारा था ऐसी योजनाओं को बंद करने की साजिश मे मोदी सरकार को सफल नहीं होने दिया जाएगा। जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है उन राज्य सरकारों को अस्थिर करने का प्रयास भी केंद्र की सरकार द्वारा किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महंगाई मुक्त भारत होने तक संघर्ष जारी रहेगा। चुनाव के समय 137 दिनों तक पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई अभी त्योहारों का समय है और मैं आगाह करना चाहता हूं कि भाजपा के कुचक्र में ना फंसे। इधर जनता दूसरे मुद्दों में उलझ जाएगी और महंगाई से जनता का ध्यान हट जाएगा। मोदी और महंगाई भाई बहन की तरह साथ चल रहे हैं। हम 2024 तक लगातार सड़कों पर संघर्ष करके महंगाई मुक्त भारत करके रहेंगे।
कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तो थोड़ी में महंगाई पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करती थी। गरीबों के मद्देनजर बजट नहीं बनाने के कारण आज जनता सड़कों पर है ,जनता अगर सहयोग करती है तो कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अवश्य बनाएगी। 2014 में लगभग ₹500 रुपए में मिलने वाला गैस आज हजार रुपए पार कर गया है।
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि महंगाई इस देश की अर्थव्यवस्था की सच्चाई है और इसके बुरे असर दूरगामी हैं यह सभी वर्ग के लोगों को को प्रभावित कर रही है जब 2014 में कांग्रेस की सरकार थी तो पेट्रोल का दाम ₹60 था और अभी ₹100 पार है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश विचित्र दौर से गुजर रहा है मोदी ने लुभावने नारे देकर जनता को बरगला कर सकता प्राप्त की पेट्रोल पर दो सौ प्रतिशत टैक्स डीजल पर 600% टैक्स कमाकर मोदी सरकार ने 294000 करोड रुपए का लाभ सिर्फ डीजल पेट्रोल एवं गैस से कमाया है। अभी सरकार 300% लाभ कमा रही है।2014 में डीजल पेट्रोल गैस से केंद्र सरकार को 174000 करोड रुपए की आय थी जो अभी बढ़कर ₹294000 हो गई है।भाजपा ने जनता को बरगला कर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया है परंतु कांग्रेस जनता के संघर्षों को अंजाम तक पहुंचाती रहेगी।
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ऐसी जनविरोधी नीतियों में संलिप्त रहेगी तो 2024 में जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव सह विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि महिला होने के नाते मुझे अच्छी तरह पता है कि थोड़ी सी महंगाई बढ़ने से घर की आर्थिक स्थिति कैसी हो जाती है। भारत में मध्यमवर्गीय लोग पूरे महीने का बजट बना कर घर चलाते हैं और जिस तरह से महंगाई सुरसा की तरह अपना मुंह फैला रही है उससे लोगों के घर का आर्थिक बजट गड़बड़ा गया है।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पेट्रोल डीजल दवा सहित जितनी जरूरत की चीजें हैं उन के दामों में बढ़ोतरी के कारण गरीब किसान मजदूर छात्र छात्राएं सभी प्रभावित हो रहे हैं। हमें केंद्र सरकार की गलत नीतियों को गांव पंचायतों में लोगों को बताने की आवश्यकता है केंद्र सरकार वर्तमान की गरीब गुरबो कि झारखंड सरकार को अपने प्रभाव से अस्थिर करना चाहती है इसके लिए हमें सजग रहना जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा की महंगाई के विरोध में महानगर कांग्रेस का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा और अगर आवश्यकता पड़ी तो महानगर क्षेत्र में रहने वाले भाजपा के जनप्रतिनिधियों का घेराव भी कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे ताकि केंद्र सरकार जनता के हितों में अविलंब नीतिगत निर्णय लेकर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी करें जिससे देश में महंगाई का स्तर कम हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहजादा अनवर,रविंद्र सिंह,के. एन. त्रिपाठी,राजीव रंजन प्रसाद अशोक चौधरी ,अजय शाहदेव, केशव महतो कमलेश, सुल्तान अहमद, अमूल्य नीरज खलखो, सतीश पाल मुंजनी, तौसीफ अहमद ,आभा सिन्हा,भीम कुमार,गजेंद्र सिंह,ज्योति सिंह मथारू, विनय सिन्हा सोनाल शांति, दीपक ओझा,कमल ठाकुर अजय सिंह,गौतम उपाध्याय,बॉबी खान,संतोष सिंह,सरताब आलम, अमित मुंडा,कार्तिक साहू,रंजीत बड़ाईक,अजीत पंडित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।